Trading in the Zone By Mark Douglas, Nitin Mathur(Translator)ट्रेडिंग इन द झोन (हिंदी)
Trading in the Zone By Mark Douglas, Nitin Mathur(Translator)ट्रेडिंग इन द झोन (हिंदी)
Couldn't load pickup availability
आपको बाज़ार के बारे में बहुत कुछ पता हो सकता है। आपको शायद इसके बड़े खिलाड़ियों, कब खरीदना है, कब बेचना है, और कौन सा शेयर आगे बढ़ेगा, इसकी जानकारी भी हो सकती है।
लेकिन आप ख़ुद अपने को कितना जानते हैं?
यहां तक की सबसे चतुर, अत्यंत प्रेरित और ज़मीनी पकड़ वाले ट्रेडर भी इन अनुत्पादक विचारों से पंगु होकर ग़लत फ़ैसले और ट्रेडिंग त्रुटियां कर बैठते हैं। उनमें उद्देश्यपरक ध्यान केंद्रण या अपने ट्रेड के उचित कार्यान्वयन के लिए आवश्यक आत्मविश्वास की कमी होती है। या उनमें गहरे बैठे मानसिक विरोधाभास व शेयरों चुनने में ट्रेडिंग या बाज़ार प्रकृति के प्रति ग़लत अवधारणाएं होती हैं।
इसका नतीजा? ज़्यादातर ट्रेडर्स अपनी ट्रेडिंग के पहले ही वर्ष में अपना सारा या अधिकांश धन गंवा देते हैं।
मार्ग डगलस, ट्रेडिंग बिहेवियर डायनेमिक्स के अध्यक्ष और शेयर बाज़ार के कुछ नामचीन व्यक्तियों व फर्मों के जाने-माने ट्रेडिंग कोच हैं, बीते बीस वर्ष से ट्रेडर्स में बाज़ार पर महारत हासिल करने योग्य विश्वास, आत्मानुशासन और जीत की मंशा विकसित करने में मदद कर रहे हैं।
डगलस के लिए, सफल परिणाम पाने की कुंजी ट्रेडर की मनःस्थिति को इष्टतम बनाने में है। इसके लिए किसी बड़े बाज़ार विश्लेषण या नवीनतम "सिस्टम" की ज़रूरत नहीं होती। वे ट्रेडर्स को संभावनाओं पर विचार करना और "जीत की मनःस्थिति" देने वाली बुनियादी आवश्यक धारणा को अपनाना सिखाते हैं। इस "ज़ोन" में आए ट्रेडर्स के लिए ना तो कुछ जानना ज़रूरी है- और ना ही चिंता रहती है- कि आगे बाज़ार में क्या होने वाला है। वे जानते हैं कि उन्हें आगे क्या करना है। और फ़र्क़ बस इसी से पड़ता है।
Share
